बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi, NCERT solutions ' बच्चे काम पर जा रहे हैं' कविता में कवि राजेश जोशी ने बाल मजदूरी के विषय को आधार बनाकर बच्चों के बचपन को छीन जाने की व्यथा को अभिव्यक्ति दी है। इस कविता में उस सामाजिक - आर्थिक विडम्बना की ओर समाज का ध्यान आकर्षित किया गया है , जिसमें अनेक बच्चे शिक्षा, खेल और जीवन की खुशियों से वंचित रह जाते हैं। यहां कविता , बच्चे काम पर जा रहे हैं, इसका भावार्थ , व्याख्या , कवि राजेश जोशी का जीवन परिचय, पाठ का प्रश्न उत्तर, वस्तु निष्ठ प्रश्न - उत्तर के साथ दिए गए हैं , जिससे नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को लाभ होगा। बच्चे काम पर जा रहे हैं, कविता, भावार्थ, व्याख्या, bachche Kam pr ja rhe hai, poem, bhawarth, explanation, Kavi parichay, NCERT solutions, questions answers, MCQ. बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं ? इसे विवरण की तरह न लिखकर सवाल की तरह क्यों पूछा जाना चाहिए। बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं। बच्चे कहां जा रहे हैं
Useful post
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं