Arunita Kanjilal biography in hindi
Arunita Kanjilal biography in Hindi
अरुणिता कांजीलाल की जीवनी और उपलब्धियां
अरुणिता कांजीलाल का रूप सौन्दर्य जितना आकर्षक है , उनकी आवाज भी उतनी ही मधुर और मनमोहक है। इसलिए संगीत प्रेमियों के बीच वह अपनी गीत - संगीत के कारण काफी लोकप्रिय हो गई है । भारतीय संगीत कला के क्षेत्र में उन्होंने अपना एक विशिष्ट स्थान बनाया है। मशहूर टी. वी. शो इंडियन आइडल 2020 के द्वारा उन्होंने संगीत की दुनिया में अपना जो जलवा बिखेरा है , उसे वर्षों तक याद किया जाएगा। आइए, हम इस लेख के द्वारा 18 वर्षीय अरुणिता कांजीलाल के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हैं।
अरुणिता कांजीलाल का जन्म कोलकाता के बनगांव नामक स्थान में 2003 ई में हुआ था। इनके पिता अवनी भूषण कांजीलाल एक कालेज में प्राचार्य हैं तथा इनकी मां सर्बानी कांजिलाल एक कुशल गृहिणी हैं। मां को संगीत से गहरी रुचि है इसलिए संगीत अरुणिता के रग रग में बसा हुआ है। संगीत की प्रारंभिक शिक्षा उसे अपनी मां सर्बानी कांजिलाल से घर पर ही मिली है। बाद में अरुणिता के मामा ने उसे संगीत की शिक्षा दी। अरुणिता कांजीलाल आठ वर्ष की जब थी तभी से गीत गाना प्रारंभ कर दी थी। उसने पुणे में गुरु रवींद्र गांगुली से भी संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अरुणिता कांजीलाल को भारतीय शास्त्रीय संगीत और अर्ध - शास्त्रीय संगीत की अच्छी समझ है।
अरुणिता कांजीलाल का जीवन परिचय : एक नजर में
*************************************************
नाम : अरुणिता कांजीलाल
निक नेम : अरु
शिक्षा : 12वीं
विद्यालय का नाम : कुमुदिनी हाई स्कूल।
राशि : मकर
धर्म : सनातनी हिन्दू
पिता का नाम : अवनी भूषण कांजीलाल
पिता का व्यवसाय : प्राचार्य ( कालेज में )
माता का नाम : सर्बानी कांजिलाल ( गृहिणी ), संगीत का जानकार।
भाई बहन -- पता नहीं है।
प्रसिद्धि : इंडियन आइडल 2020 में। गायिकी।
ऊंचाई : 5 फीट तीन इंच, ( 161 से.मी.)
शारीरिक वजन : 48 किलोग्राम
आंखों का रंग : काला
बालों का रंग : काला
वैवाहिक स्थिति : अविवाहित
आदर्श व्यक्ति : कुमार सानू, लता मंगेशकर, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, आलका याग्निक।
जीवन का लक्ष्य : पार्श्व गायिका बनना।
*************************************************
अरुणिता की आवाज जितनी मधुर और मनमोहक है उसका रूप सौन्दर्य भी उतना ही प्यारा और आकर्षक है। उसके गोल मुखड़े और काली काली आंखें तथा काली लटें उसके रूप सौन्दर्य में चार चांद लगा देती हैं। अरुणिता अपनी व्यवहार कुशलता के कारण पड़ोस की महिलाओं में काफी लोकप्रिय है। उसे तरह तरह के भोजन - व्यंजन बनाने का भी शौक है। यह सब उसने अपनी मां के सान्निध्य में रहकर सीखा है।
अरुणिता कांजीलाल पहली बार 2013 ई में टी. भी . की मशहूर शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प में शामिल हुई और विजेता भी बनी थी। दर्शकों और जजों ने उसकी गायिकी की खूब तारीफ की थी। अरुणिता हारमोनियम और तानसेन तानपुरा की अच्छी वादिका भी है। वह संगीत उद्योग में अपना जगह बनाने को उत्सुक है। पूर्ण विश्वास है कि वह संगीत की दुनिया में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में अवश्य कामयाब होगी।
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें