Sumit Antil biography, medal, सुमीत अंतिल जीवनी, पदक


सुमीत अंतिल

सुमीत अंतिल की जीवनी, A biography of Sumit Antil

पैरालंपिक में सुमीत अंतिल ने गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है कि " कौन कहता है कि आकाश में छेद  नहीं होता, बस तबीयत से पत्थर उछालने की आवश्यकता है। लगन, जूनून और सही प्रयास हो तो मंंजिल दूर नहीं रहती। सुमीत का थ्रो विश्व रिकॉर्ड बना।  आइए, इस लेख में स्वर्ण पदक विजेता सुुुमीत अंतिल के जीवन पर प्रकाश डालते हैं।

सुमीत अंतिल का जन्म 06 जुलाई ,1998 को भारत के हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले, गांव खेवड़ा में हुआ । इनके पिताजी राजकुमार भारतीय वायुसेना में थे ‌। जब सुमीत अंतिल बच्चे थे तभी पिता का साया इनके सिर से उठ गया । सुमीत अंतिल की मां निर्मला ने इनका पालन-पोषण किया। सुमीत अंतिल की प्रारम्भिक शिक्षा सोनीपत में हुई। स्नातक (B.com) इन्होंने दिल्ली से किया। कुछ दिनों तक इन्होंने अपने गांव में पहलवानी भी किया।


23 वर्षीय सुमीत का का संबंध किसान परिवार से रहा है। सुमीत 2015 में एक मोटर साइकिल दुर्घटना के शिकार हो गए जिससे इनका बाया पैर ख़राब हो गया। फिर भी सुमीत अंतिल ने हिम्मत नहीं हारी। 2017 में नितिन जायसवाल की देखरेख में प्रशिक्षण प्रारंभ किया और जैवलिन थ्रो में विश्व रिकॉर्ड बनाया।


सुमीत अंतिल पैरालंपिक में F-64  श्रेणी में 68.55 मीटर भाला फेंक कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस प्रकार सुमीत अंतिल ने अपने हिम्मत और लगन से अपने देश का नाम रोशन किया है।

टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

चेतक ( कविता ) Chetak horse

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi