बाल की खाल उतारना , मुहावरा, Bal ki khal utarna

Bal ka khal

 

बाल की खाल उतारना ( मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग )


Bal ki khal utarna

Muhabra


बाल की खाल उतारना -   ( व्यर्थ आलोचना करना )


 1. अब बाल की खाल उतारने से क्या लाभ, जो होना था सो हो गया।

2. अब बस भी करो, बाल की खाल उतारने से कुछ नहीं होगा।

3. बाल की खाल उतारने से किसी का भला नहीं होता, अब चुपचाप अपने कमरे में जाकर पढ़ो । मोहन खुद जिम्मेवार लड़का है।

आम के आम और गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ, कहानी 

बाल की खाल निकालने मुहावरे की प्रचलित कथा


किसी गांव में चार मित्र रहते थे। वे सभी किसान थे। उन मित्रों में रघु थोड़ा पढ़ा - लिखा था। जब भी चारों मित्र एकत्रित होते, आपस में तरह तरह की बातें करते। एक साथ बाजार जाते , एक साथ खाद बीज लाते। कुछ भी काम हो वे साथ साथ करते।

रघु का स्वभाव उन सबसे थोड़ा भिन्न था। किसी बात में वह बहुत किच किच करता था।  हर बात में मीन - मेंख निकालता जिससे कभी कभी उसके अन्य तीनों मित्र बहुत परेशान हो जाते।

एक बार वे चारों मित्र गौरैय्या स्थान मेला बैल खरीदने गये। कार्तिक का महीना था । खेतों की जुताई - बुआई का समय आ गया था। उनका एक - एक दिन बड़ा ही कीमती था । बाकी तीनों मित्र इस बात को अच्छी तरह समझते थे , लेकिन रामू के स्वभाव के कारण वे सात दिनों तक मेले में घूमते रहे लेकिन बैल नहीं खरीद पाये। उन्हें बिना बैल खरीदे वापस आना पड़ा क्योंकि रामू हरेक बैल में कोई न कोई कमी अवश्य ढूंढ लेता था।

गांव आने पर उन चारों मित्रों की बड़ी फजीहत हुई। सबके खेतों में काम हो रहे थे परन्तु इन चारों मित्रों के खेत खाली थे। गांव वालों ने अन्य तीनों मित्रों को समझया - रामू के रहते तुमसे बैल नहीं खरीदा पाएगा क्योंकि वह यूं ही बाल का खाल निकालने में माहिर हैं। वह सब कुछ में कुछ न कुछ दोष निकाल ही लेता है।

बच्चे काम पर जा रहे हैं। कविता

Tour of Haydrabad , हैदराबाद के दर्शनीय स्थल

अंधों में काना राजा मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य में प्रयोग


" अंधों में काना राजा" मुहावरे का अर्थ है - मूर्खों में कम पढ़ा लिखा।

वाक्य में प्रयोग - दूर दराज के गांवों में आज भी कम पढ़ा लिखा अंधों में काना राजा बना फिरता है।

अनपढ़ों के बीच सातवीं कक्षा पास  सुदेश कैसा भाषण दे रहा है । इसे कहते हैं, अंधों में काना राजा।



बसंत  ऋतु निबंध

दीपावली का त्योहार कैसे मनाएं




टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

चेतक ( कविता ) Chetak horse

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi