हिंदू मान्यताओं के अनुसार जन्म दिन कैसे मनाएं
हिंदू मान्यताओं के अनुसार जन्म दिन मनाने का विधान।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार जन्म दिन इस प्रकार मनाया करें--
Celebrate birthdays according Hindu belief
आधुनिक काल का दौर और पाश्चात्य संस्कृति की देखा-देखी में हम अपनी सनातन संस्कृति को भूलने पर तुले हैं। इसलिए जन्म दिन मनाने के तौर-तरीकों में भी प्रयाप्त अंतर आ गया है। जन्म दिन कैसे मनाएं जिससे हम दीर्घायु हों और हमारा जीवन सुखमय हो, आइए देखते हैं।
1. जिसका जन्म दिवस मनाया जाए उसे ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए। पूजा पाठ करें और अपने इष्ट देव से आशीर्वाद प्राप्त करें,।
2. देवार्चन - दीप प्रज्वलन, पूजन, हवन, यज्ञ करके बालक / बालिका का तिलक करें। प्रयास हो कि जन्म दिन दिन के उजाले में सम्पन्न हो, देर रात में जगना और जन्म दिन मनाना बिल्कुल अनुचित है।
3. दान संकल्प - ( उपहार न लेकर ) सामर्थ के अनुसार दान देना चाहिए।
गरीब और अनाथों को भोजन वस्त्र प्रदान करने का प्रयास करें।
4. गौ ग्रास - गाय हमारी श्रद्धा का केंद्र है। इसलिए गाय को गौ ग्रास खिलाना चाहिए। गोशाला जाएं और दान दें।
5. वृक्षारोपण - जन्म दिवस पर एक या एक से अधिक पौधे अवश्य लगाएं एवं उसका संरक्षण करें। अच्छा रहेगा कि आम, कटहल, पीपल, बरगद जैसे पेड़ लगाए।
6. आशीर्वाद - बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त करें और अतिथियों का सत्कार करें।
7 किसी एक गुण को अपने जीवन में समाहित करने का संकल्प लें। यदि कोई व्यसन हो तो उसे त्यागने का संकल्प लें।
8. मोमबत्ती बुझाकर अंधकार करने से अच्छा है दीपक जलाकर जीवन में प्रकाश लाएं। हो सके तो केक घर में बनाएं। बाजार के केक में बहुत से अवांछित तत्वों का समावेश होता है।
9. उपहार की अपेक्षा नहीं करें।
सभी मिलकर जन्म दिवस का यह गीत गाएं ---
हर्ष भरा ये जन्म दिवस, चिर सुखमय मंगलमय हो।
तन में बल मन में महानता भावों भरा हृदय हो।
हर्ष भरा ये जन्म दिवस, चिर सुखमय मंगलमय हो।
ईश कृपा का लेकर संबल , पूज्य गुरूजनों का आशीष बल
पुण्य प्रकाश भरे दिन - दिन में जीवन ज्योतिर्मय हो।
हर्ष भरा ये जन्म दिवस, चिर सुखमय मंगलमय हो।
इसे भी पढ़ें
Bal ki khal utarna, बाल की खाल उतारना मुहावरा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें