'अनु ' उपसर्ग से बनने वाले शब्द ,Anu upsarg ( pre-fix ) se banne wale shabad
Dr.Umesh Kumar Singh
'अनु' उपसर्ग से बनने वाले शब्द ,Anu upsarg ( pre-fix ) se banne wale shabad
अनु का सामान्य अर्थ -- पीछे, गौण, समान, बाद में आनेवाला
अनु उपसर्ग से बनने वाले शब्द -- अनुज, अनुचर, अनुगामी, अनुराग, अनुकूल, अनुसार, अनुभूति, अनुगमन, अनुसंधान, अनुकरण, अनुभव, अनुरोध, अनुशासन, अनुवाद, अनुरूप, अनुकंपा, अनुग्रह, अनुकूल, अनुसार।
**************"**************"***************"********"*
Anu upsarg pre-fix se banne wale shabad
Anuj, Anuchar, Anugami, Anurag, Anukul, Anusar, Anubhuti, Anugaman, Anusandhan, Anukaran, Anubhaw, Anurodh, Anushasan, Anubad, Anurup, Anukampa, Anugrah, Anukul, Anusar.
**********"*************"*****************"************
यहां आपने अनु उपसर्ग से बनने वाले शब्द के बारे में जानकारी प्राप्त किया है। हिन्दी विषय और हिंदी व्याकरण संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु इस वेबसाइट पर बने रहें।
वह शब्दांश जो किसी शब्द के आगे लगकर नये शब्द का निर्माण करते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें