उप उपसर्ग लगने से बनने वाले शब्द
उप' उपसर्ग लगने से बनने वाले शब्द उप उपसर्ग लगने से बनने वाले शब्द --- उपसर्ग, उपभेद, उपमान, उपकार, उपस्थित, उपचार, उपप्रधानाचार्य, उपसंहार, उपहार, उपयोग, उपनगर, उपकरण, उपग्रह, उपकृत, उपनाम, उपकृत, उपवन, उपदेश, उपमुख्यमंत्री। उप उपसर्ग का शाब्दिक अर्थ है - निकट, समान,छोटा यहां आपने उप उपसर्ग लगने से बनने वाले शब्द जान गए। हिन्दी साहित्य और व्याकरण संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु इस वेबसाइट पर बने रहें।