गई भैंस पानी में मुहावरे का अर्थ, वाक्य प्रयोग, कहानी, gai bhais pani me muhaware ka arth, sentence, story

             गंगा नहाना मुहावरे का अर्थ  

Gai bhais pani me muhaware


गई भैंस पानी में मुहावरे का अर्थ, वाक्य प्रयोग, कहानी, gai bhais pani me muhaware ka arth, sentence, story


Gai bhais Pani me, muhaware ka arth, kam bante bante bigar jana.  Jab koi kam antim charan me ho aur achank kam bigar jaye ise kahte hai gai bhais pani me.

गई भैंस पानी में मुहावरे का अर्थ, काम बनते बनते बिगड़ जाना। जब पूरी मेहनत और लगन से कोई किसी काम में ला हो और उसकी सिद्धि का समय आवे, और काम बिगड़ जाए, इसे कहते हैं, गई भैंस पानी में।

गई भैंस पानी में मुहावरे का वाक्य में प्रयोग --

1. राजेश ने चुपके-चुपके मोहन लाल से दुकान की जमीन सस्ते में तय कर ली थी। अगले दिन उसका बड़ा भाई सोहन आ गया। सोहन को देखते ही राजेश समक्ष गया, गई भैंस पानी में।

2. राजा कुछ भी कर लो। तुम्हारी दाल वहां नहीं गलेगी। समझ लो , गई भैंस पानी में।

3. ऐसा न कहो कि गई भैंस पानी में, अब कुछ नहीं हो सकता। मौसी अभी भी मान सकती है। मन छोटा मत करो वीरू।

4. चोरों ने रामनाथन के बंद घर में चोरी करने का सारा प्लान ठीक कर लिया था, लेकिन पुलिस को आते देख उन्हें लगा कि गई भैंस पानी में।


गई भैंस पानी में मुहावरे की कहानी, गई भैंस पानी में मुहावरे कैसे बनी होगी ?


एक बार की बात है। सुन्दर गढ़ के चरवाहे प्रतिदिन अपने जानवरों को लेकर नदी पार वाले घास के मैदान में जाते। वहां अन्य गांवों से भी जानवर घास चरने आते। पास ही में एक बड़ा जलाशय भी था जहां घास चरने के बाद जानवर पानी पीते। भैंसों को तो यह जलाशय बहुत प्रिय था क्योंकि उसमें डूबकी लगाने में उन्हें बड़ा मज़ा आता।

 चरवाहे पशुओं को मैदान में छोड़ कर गिल्ली डंडा खेलने में व्यस्त हो जाते। जब उन्हें भूख लगती तो किसी की गायों को पकड़ कर दूध निकाल लेते और पी जाते। 

एक दिन की बात है। चरवाहों को गिल्ली डंडा खेलते खेलते जोरों से भूख लगी। उन्होंने सोचा आज किसी भैंस का दूध पीया जाए। बस क्या था ? उन्होंने झट से एक भैंस को पकड़ कर दूध दूहने का उपक्रम प्रारंभ कर दिया। तभी भैंस उछलकर जलाशय के गहरे जल में वोट पोट करने लगी । यह सारा खेल एक बूढ़ा आदमी देख रहा था। उसने हंसते हुए कहा - "गई भैंस पानी में।" तभी से यह मुहावरा और लोकोक्ति बन गई। जिसका अर्थ है काम बनते बनते बिगड़ जाना।



टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

चेतक ( कविता ) Chetak horse

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi