अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखो जिसमें सच्चे मित्र के गुणों का वर्णन किया गया हो। Write a letter to younger brother describe quality of good friend.

 



छोटे भाई को एक पत्र

अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखो जिसमें सच्चे मित्र के गुणों का वर्णन किया गया हो। Write a letter to younger brother describe quality of good friend.


स्थान

दिनांक

प्रिय अनुज सुशील, 

शुभ आशीर्वाद।


यहां का सब समाचार ठीक है। आशा है तुम भी अपने छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर  रहे होंगे। आज रविवार है और प्रत्येक सप्ताह की तरह आज भी मैं तुम्हें एक पत्र में कुछ जरूरी बातें बता रहा हूं। इसे अपने जेहन में बैठकर रखना, बहुत काम आएगा।

जब कोई नौजवान बाहर निकलता है तो उसके सिर पर मित्रता की धून सवार रहती है। स्कूल में, लाइब्रेरी में, खेल के मैदान में, बाजार में , जहां देखो वहीं दोस्ती का हाथ बढ़ा देते हैं। परन्तु हम जिससे मित्रता करते हैं, क्या वह मित्रता के लायक है या नहीं, इस पर हम कोई विचार नहीं करते। तो आओ, हम तुम्हें अच्छे मित्र के गुणों के बारे में जानकारी देते हैं।

एक अच्छा मित्र औषधि के समान होता है। वह हमारे चरित्र के दोषों को दूर करता है और अच्छी बातें बताता है। अच्छा मित्र बुरा मार्ग पर चलने से रोकता है और अच्छे मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है। वह सदा हमें ऊपर उठने में मदद करता है। अच्छा मित्र हमारे गुणों की सर्वत्र चर्चा करता है और अवगुणों को छिपाता है। अच्छा मित्र कभी शंका नहीं करता। और हमेशा भलाई ही करता है। 

अनुज ! इस पत्र में मैं अच्छे मित्र के गुणों  के विषय में तुम्हें बताने का प्रयास किया हूं। इन बातों का ध्यान रखोगे तो तुम सदा तरक्की करोगे। शेष सब कुछ ठीक है।

तुम्हरा बड़ा भाई रघुनाथ।

सी ६७५, कोटा, राजस्थान।


छात्रों, यह पत्र आपको कैसा लगा, कामेट बाक्स में जरूर लिखें।

**"**********************""""""*******************


त्रिपुरा


टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

चेतक ( कविता ) Chetak horse

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi