मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि माता maa kalratri की पूजा भूली नगर धनबाद
मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि माता Kalratri mata की पूजा भूली नगर धनबाद में
मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है लेकिन यह सदा शुभ फल ही देने वाली मां है। इसी कारण इनका एक नाम शुभंकरी भी है। दुर्गा पूजा के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा और आराधना पूरे मनोयोग से की जाती है । जो इनकी पूजा तन मन से करता है वह पुण्य का भागी बन जाता है ।
मां कालरात्रि दुष्टों का नाश करती है । दानव , दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भाग जाते हैं । मां सारे ग्रह बाधाओं को दूर करने वाली है । नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है। इस दिन साधक का मन सहस्त्रार चक्र में होता है । मां के इस स्वरूप को अपने हृदय में बसाकर साधक को एक निष्ठा भाव से उनकी आराधना करनी चाहिए।
यह सभी राशियों के लिए शुभ है लेकिन सिंह और मीन राशि के लिए अति उत्तम है। आज का शुभ रंग कृष्ण है। मां कालरात्रि का रंग बाघाम्बरी है। साधना के समय नीला वस्त्र धारण करें।
कालरात्रि माता का स्वरूप देखने में जितना भयंकर है, उतना ही यह शुभ फल देने वाली मां है। इनका नाम शुभंकरी भी है। इनकी आराधना से कभी आसुरी शक्ति व्याप्त नहीं होती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें