( BHULI, Dhanbad Jharkhand E block )अष्टमी महागौरी मां की पूजा भूली, धनबाद में , देवी दुर्गा की आठवीं शक्ति Mahagauri Mata



महागौरी मां की पूजा भूली धनबाद में

 अष्टमी महागौरी मां की पूजा भूली, ( Bhuli Dhanbad) धनबाद में , देवी दुर्गा की आठवीं शक्ति Mahagauri Mata




             भूली नगर धनबाद ई बलौक सेक्टर एक 

आज दिनांक 03/10/2022 दिन सोमवार को भूली नगर, धनबाद के पूजा पंडालों में वरदायिनी मां महागौरी की पूजा अर्चना की जा रही है। इस दिन कहीं कहीं कुंवारी कन्याओं को भोजन कराएं जाते हैं, और कहीं कहीं नवमी को भी यह विधान होता है।

मां महागौरी की पूजा से कुंवारी कन्याओं को मनवांछित वर मिलता है। और सभी भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त होता है।

श्वेते वृषे समारूढ़ा
श्वेतेम्बरधरा शुचि:
महागौरी शुभं
दद्यान्महादेवप्रमोददा।।

मां दुर्गा जी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है । नवरात्र के आठवें दिन इनकी पूजा का विधान है।  इनका वर्ण पूर्णतः गौर है । इस गौरता की उपमा शंख, चक्र और कुंद के फूल से की गई है। इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि श्वेत हैं।


 अपने पार्वती रूप में इन्होंने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी जिसके कारण शरीर एकदम काला पड़ गया था। तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने इनके शरीर को गंगाजी के पवित्र जल से धोया, तभी से  विद्युत प्रभा के समान अत्यंत कांति मय गौर हो उठा। तभी से इनका नाम महागौरी पड़ा । इनकी उपासना से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। भविष्य में पाप, संताप देनेवाले दुख उसके पास कभी नहीं आते। मां महागौरी का ध्यान सबसे अधिक कल्याणकारी है। 

आज की पूजा सभी राशियों के लिए शुभ है लेकिन कर्क और मीन राशि के लिए अति उत्तम है।

इसे भी पढ़ें

भक्त पूजा के समय सफेद, गुलाबी पीला रंग के वस्त्र धारण करें। महागौरी के पूजन से स्त्री जातकों को सौभाग्य की प्राप्ति होती हैl


बजरंग बाण, Bajrang Baan


Bajrang Baan

              बजरंग बाण पढ़ें  click here

टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

चेतक ( कविता ) Chetak horse

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi