यूट्यूब YouTube से अच्छा कोई बिजनेस नहीं, YouTube सबसे आसान और फायदेमंद बिजनस, YouTube से खूब पैसे कमाए


 यूट्यूब YouTube से अच्छा कोई बिजनेस नहीं, YouTube सबसे आसान और फायदेमंद बिजनस, YouTube से खूब पैसे कमाए 

YouTube se Paisa kamaye

यदि आप के पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं हैं, कोई बात नहीं। आप किसान हैं, आप विद्यार्थी हैं, आप गृहणी हैं अथवा माली हैं, खिलाड़ी हैं या दुकानदार, पैसे हैं या नहीं, कोई बात नहीं , यूट्यूब आपके लिए पैसे कमाने का बहुत अच्छा प्लेटफार्म है, जहां विडियो डालकर आप खूब पैसे कमा सकते हैं। जानिए कैसे ?

**********************************************

दोस्तों ! YouTube एक ऐसा नाम है जहां से हजारों लोग खूब पैसे कमा रहे हैं। आपको विश्वास नहीं होगा, यूट्यब इतना पैसा देता है कि आपको विश्वास नहीं होगा। आप बेरोजगार हैं, बिजनेस करना चाहते हैं परन्तु पैसे नहीं हैं, कोई बात नहीं, YouTube पर बिजनेस करने केलिए पैसे नहीं , बल्कि कोई एक टैलेंट की जरूरत होती है। आपको जो कुछ भी आता है, उससे संबंधित विडियो बनाइए और YouTube पर अपलोड कर दीजीए, विडियो वायरल हो गया तो आपके खाते में पैसे की बरसात हो जाएगी।


YouTube

आप यदि किसान हैं तो खेती करने का हाल आप जरूर जानते हैं, बस उसी से संबंधित विडियो बना दीजिए। कैसे खेत तैयार करते हैं, कैसे बीज डालते हैं ? कैसे रोपनी करते हैं, कैसे सिंचाई करते हैं, कैसे हल चलाते हैं ? आप को जो कुछ भी आता है, बस बना दीजिए विडियो। और  देखिए, आगे क्या होता है।

यदि आप बरही है, लकड़ी से काम करते हैं, कैसे पलंग बनता है, कैसे कुर्सी बनती है, कैसे और फर्नीचर बनता है, इससे संबंधित विडियो बनाइए और पोस्ट कर दीजिए, विडियो वायरल हुआ और पैसे आने शुरू। YouTube पर चैनल बनाने और विडियो डालने का अभी कोई शुल्क नहीं है।

यदि आप शिक्षक हैं , अथवा आप विद्यार्थी हैं, अपने विषय से संबंधी विडियो बना कर डाल दीजिए YouTube channel पर , देखिए फिर कैसे आप सफल होते हैं। 




अब आप सोचेंगे कि यह सब कैसे हो सकता है ? काम बहुत आसान है। आपके पास कैमरे वाला मोबाइल है तो काम चल जाएगा। अगर कैमरा है तो और अच्छा है। बस आवाज अच्छा हो इसके लिए एक बढ़िया माइक चाहिए।  क्योंकि माइक अच्छा होगा तो आप अपने दर्शकों को अपनी बात आसानी से समझा सकते हैं। दिन में अगर शोर है तो रात में विडियो बनाइए, घर हो या बाहर कोई भी जगह चुन सकते हैं। बस प्रति दिन आधे घंटे दीजिए। है न यह अच्छा बिजनेस।

YouTube के कुछ नियम और शर्तें हैं, उसका पालन करें। धैर्य रखें। नियमित काम करें। अपना भी काम करें। कुछ ही दिनों में आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। लेखक कोई दावा नहीं करते हैं, सब कुछ आपकी मेहनत पर निर्भर करता है।



For creat you tube channel contact us
kumarsinghumesh277@gmail.com


टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

चेतक ( कविता ) Chetak horse

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi