बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु कुछ जरूरी बातें, 2023 बोर्ड परीक्षा की तैयारी के टिप्स, how we prepare board exam , दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें , हिंदी में जानकारी

 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु कुछ जरूरी बातें, 2023 बोर्ड परीक्षा की तैयारी के टिप्स, how we prepare board exam , दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें , हिंदी में जानकारी।


प्रत्येक वर्ष फरवरी और मार्च का महीना छात्र - छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी महीने में अक्सर दसवीं और बारहवीं के बोर्ड एग्जाम होते हैं। चाहे विद्यार्थी किसी भी स्तर का हो , परीक्षा के नाम से उसकी धड़कनें तेज हो ही जाती है। और यदि पूरी मुक्कमल तैयारी नहीं हुई है तो परेशान होना जरूरी हो जाता है क्योंकि जीवन में चाहे कितनी भी परीक्षा हो जाती है लेकिन दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा जीवन भर नहीं भूली जाती। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आगे के जीवन की दिशा जो तय करती है। इसलिए परीक्षा की तैयारी ठीक से हो, इसके लिए कुछ जरूरी बातें जानना आवश्यक है। इस आलेख में 2023 बोर्ड की परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं जिनका अनुशरण करके अधिक नम्बर से परीक्षा उत्तीर्ण किया जा सकता है।


How we take more marks in board exam, बोर्ड एग्जाम में अधिक अंक कैसे लाएं 


Board exam की तैयारी अच्छी हो, इसके लिए आवश्यक है कि निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखते हुए काम करें --

* सबसे पहले यह जान लें कि हमें पढ़ना क्या है। इसके लिए संपूर्ण सिलेबस का गहनता पूर्वक अध्ययन कर लें। सिलेबस के अनुसार ही तैयारी करनी चाहिए। पूरे सिलेबस को जरूर कवर करें। देखिए कुछ भी बाकी नहीं रहे।

* टाइम टेबल बनाकर नियमित रूप से पालन करें। विद्यार्थी के लिए समय का बड़ा महत्व होता है। रुटीन बनाकर पढ़ाई करने से सभी विषयों की अच्छी तैयारी हो जाती है। 12 से 14 घंटे का रूटीन बना ले।  अधिक समय गणित और विज्ञान पर दें। अन्य विषयों पर भी ध्यान रखना चाहिए। जो रूटीन बनाए उसका ईमानदारी से पालन भी करें। अक्सर छात्र जोश में आकर लम्बा चौड़ा टाइम टेबल बना तो लेते हैं परन्तु दो दिन में ही उनका उत्साह ठंडा पड़ जाता है।

* अपने आपको साकारात्मक बनाए रखें। ऐसे व्यक्ति अथवा दोस्त से दूरी बनाए जो आपको कम समझते हैं अथवा आपको हतोत्साहित करते हैं। जो समय बीत चुका है उसे वापस लाना संभव नहीं है इसलिए उसकी चिंता नहीं करें। सही रूटीन अपनाकर कम समय में भी बोर्ड परीक्षा की अच्छी तैयारी हो सकती है।

* अब समय कम बचा है तो रिविजन करें। इसके लिए पिछले पांच साल के प्रश्नों को देखते हुए उन्हें हल करें। सुबह में जो पढ़े उसे शाम में जरूर रिविजन करें। अच्छे दोस्तों के साथ डिस्कस करें इससे बहुत लाभ होता है। आडियो बना कर सुनें। ज़रूरत हो थे गूगल से भी सहयोग लिया जा सकता है।

* छोटे छोटे नोट बना कर पढ़ें। बड़े बड़े नोट्स से मन ऊब जाता है इसलिए छोटे छोटे नोट बना कर पढ़ें। पढ़ाई केलिए एकांत और शांत वातावरण का चयन करें। 

* परीक्षा के समय नींद आने लगती है तो क्या करें ? देखिए भाई । मनुष्य को 6 - 7 घंटे सोना बहुत जरूरी है। इसलिए सही समय से नींद लेना चाहिए लेकिन जो टाइम टेबल आपने बनाया है उसी के अनुसार सोना चाहिए। रात में ग्यारह बजे सोकर सुबह पांच बजे जरूर जग जाएं।

* भोजन का ध्यान रखना चाहिए। परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भोजन का जरूर ध्यान रखें। पौष्टिक आहार जरूरी है लेकिन सुपाच्य भोजन लें। अल्पाहारी होना विद्यार्थी के अच्छे गुणों में से एक है।

* मन एकाग्र नहीं होता है तो क्या करें ? अक्सर ऐसा होता है कि मन एकाग्र होकर पढ़ाई में जमता ही नहीं है। इसके लिए कुछ देर ध्यान मुद्रा में बैठना चाहिए। कुछ प्राणायाम करना चाहिए। एक घंटे तक पढ़ाई करने के बाद थोड़ा टहल लें। इससे मन एकाग्र हो सकता है।

*परीक्षा के दिन क्या करें ? परीक्षा वाली रातों में जल्दी यानी दस बजे तक सो जाओ और सुबह चार बजे जगकर सारे नोट्स का एक बार रिविजन कर लो। ख़ुश रहो। कोई टेंशन नहीं। भगवान सब अच्छा ही करेंगे। 


* परीक्षा वाले दिन क्या खाएं? परीक्षा देने जाते हैं तो दही, शक्कर और तुलसी पत्र का सेवन करें। इससे इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होती हैं और नींद नहीं आती।

* परीक्षा देते समय साथ में क्या लें ? परीक्षा देने जाते हैं तो एडमीट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, आइडेंटिटी कार्ड, दो कदम, पेंसिल, रबर, इत्यादि जरूर रखें। स्कूल ड्रेस में रहें। परीक्षा हाल में शांत रहे। प्रश्नों का क्रम से उत्तर लिखें। 

निष्कर्ष -- प्रिय छात्रों ! ऊपर दिए गए टिप्स परीक्षा की तैयारी के लिए बढ़िया मार्ग है। हम लोग भी ऐसे ही तैयारी करते थे। इसके अलावा भी आप और अच्छी तैयारी कर रहे हैं तो अवश्य ही आपको सफलता मिलेगी। लेखक किसी बात का दावा नहीं करते हैं। कोई सुझाव हो तो जरूर लिखें।


Popular posts of this blog, click and watch


अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021

नेताजी का चश्मा "कहानी भी पढ़ें

सच्चा हितैषी निबन्ध । क्लिक करें और पढ़ें।

  Republic Day Essay 

डॉ उमेश कुमार सिंह हिन्दी में पी-एच.डी हैं और आजकल धनबाद , झारखण्ड में रहकर विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन करते हैं। You tube channel educational dr Umesh 277, face book, Instagram, khabri app पर भी follow कर मार्गदर्शन ले सकते हैं।



टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

चेतक ( कविता ) Chetak horse

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi