अपने नगर में चोरी - डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखें

 

अपने नगर में  चोरी - डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखें 


सेवा में,

थाना प्रभारी महोदय,

 सदर थाना, मधुबनी।


विषय -- नगर में चोरी डकैती की घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए अनुरोध पत्र।

महाशय,

निवेदन है कि अपने नगर में पिछले कुछ दिनों से चोरी - डकैती की घटनाओं में बहुत वृद्धि हो गई है। घर छोड़कर एक रात भी कहीं बाहर जाना खतरनाक होता है। घर छोड़े कि चोरी हुई। इधर कुछ हफ्तों से पुलिस गश्ती में भी कभी देखी जा रही है जिससे चोरों का मनोबल बढ़ जा रहा है।


अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि अपने नगर क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी जाए तो नगर वासियों के जान माल की सुरक्षा हो जाएगी। इस कार्य के लिए हम सब आपके आभारी रहेंगे।      

 सधन्यवाद।

भवदीय

श्रीसुब्रमन्यम एवं नगर वासी

सदर थाना मधुबनी 




बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए मैनेजर के नाम आवेदन पत्र लिखें application for close bank account हिन्दी में

सेवा में, 
शाखा प्रबंधक,
यूको बैंक, भूली, रोहतक।

विषय -- बचत खाता बंद कराने के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

निवेदन है कि आपके बैंक में मेरे नाम का एक बचत खाता है जिसका नंबर 124-----754 है। मेरा स्थानांतरण मुम्बई हो गया है जिसके कारण मैं इस खाते को और आगे संचालित करने में असमर्थ हूं।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त बचत खाता को बंद कर इसके शेष राशि को मेरे खाता संख्या 506035089 में जमा कर दें। इस महती कृपा के लिए आपका आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद।

भवदीय
राकेश झा
बचत खाता संख्या
124----754

भूली

इसे भी पढ़ें 


यह भी पढ़ें) बसंत  ऋतु निबंध

 लेखक परिचय

डॉ उमेश कुमार सिंह हिन्दी में पी-एच.डी हैं और आजकल धनबाद , झारखण्ड में रहकर विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन करते हैं। You tube channel educational dr Umesh 277, face book, Instagram, khabri app पर भी follow कर मार्गदर्शन ले सकते हैं।



टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

चेतक ( कविता ) Chetak horse

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi