अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखें। अथवा कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर पेय जल आपूर्ति में कमी की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए
अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखें। अथवा,
कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर पेय जल आपूर्ति में कमी की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए।
प्रेषक:
रामलाल
52/ 2 सुभाष नगर, अहमदाबाद।
दिनांक - 12.6.2022
सेवा में,
कार्यकारी अभियंता
जल विभाग
अहमदाबाद।
महोदय
मैं सुभाष नगर का निवासी हूं। मैं आपका ध्यान सुभाष नगर में लगातार पेयजल की आपूर्ति में होने वाले कमी की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। पिछले कई महीनों से दिन भर में एकाध घंटे के लिए जल आता है,जो - जो लोग दूसरी - तीसरी मंजिल पर रहते हैं, उन तक तो एक बूंद भी पानी नहीं मिल रहा है। अब गर्मियां आने वाली है, परेशानी और बढ़ सकती हैं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जल आपूर्ति को नियमित और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की कृपा करें।
सधन्यवाद।
भवदीय
रामलाल
अपने नगर के विद्युत अभियंता को बिजली कटौती के कारण पढ़ाई में आने वाली कठिनाईयों की चर्चा करते हुए, इसमें सुधार के लिए पत्र लिखिए।
प्रेषक:
कार्तिक कृष्ण
25, माडल टाउन,
चंडीगढ़।
दिनांक - 14.3.23
सेवा में,
विद्युत अभियंता महोदय,
चंडीगढ़, पंजाब।
महाशय,
मैं आपका ध्यान बिजली संकट की ओर दिलाना चाहता हूं। पिछले छः महीने से अपने निकटतम क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अनियमित हो गई है। आती है और चली जाती है। शाम के समय तो दो - दो , तीन - तीन घंटे आती ही नहीं है। बिजली की इस आंख मिचौली से विद्यार्थियों का बुरा हाल है। इन्हें पढ़ने - लिखने में बड़ी परेशानी हो रही है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि अपने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नियमित करने की कृपा करें। आभारी रहूंगा। सधन्यवाद।
भवदीय
कार्तिक कृष्ण
इसे भी पढ़ें और अपना कामेंट जरूर लिखें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें