अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने के लिए परीक्षा में बैठने हेतु आवेदन पत्र लिखें।



 अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने के लिए परीक्षा में बैठने हेतु आवेदन पत्र लिखें।

मान लीजिए ,आप उत्तर प्रदेश सरकार में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। आप अपनी पदोन्नति के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने को उत्सुक हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपने शिक्षा पदाधिकारी के पास एक आवेदन पत्र लिखकर उनसे अनुमति लेनी होगी। इसके लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है । इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करें। साथ में इस नमूने को भी देखें।


सेवा में,

जिला शिक्षा अधिकारी महोदय, 
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

विषय -- परीक्षा में बैठने हेतु अनुमति पत्र के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

निवेदन है कि मैं प्राथमिक विद्यालय, सुभाष नगर, लखनऊ में शिक्षक का दायित्व निर्वहन कर रहा हूं। मेरी वर्तमान शैक्षणिक योग्यता बी. ए. है। मैं अपनी शैक्षणिक योग्यता का विस्तार करना चाहता हूं। इस निमित्त मैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एम.ए. की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझे उक्त परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। 

भवदीय

राजेश जोशी
प्राथमिक विद्यालय, सुभाष नगर,
लखनऊ।
दिनांक -


इसे भी पढ़ें और अपना बहुमूल्य सुझाव अवश्य पढ़ें।


टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi

चेतक ( कविता ) Chetak horse