Business ka naya tarika, कम लागत में यह विजनेस करो, गांव हो या शहर, सभी जगह चलने वाला व्यवसाय, पांच हजार से लाखों कमाओ
Business ka naya tarika, कम लागत में यह विजनेस करो, गांव हो या शहर, सभी जगह चलने वाला व्यवसाय, पांच हजार से लाखों कमाओ
Small business ideas from home, business with five thousand, small business ideas from small town
पांच हजार रुपए से कौन बिजनेस शुरू करें। पांच हजार से शुरू करें और लाखों कमाओ। कम पूंजी निवेश कर अधिक कमाई के अवसर।
भारत विभिन्न धर्मों और धर्मावलंबियों का देश है। यहां महीनों की छोड़िए, हफ्ते हफ्ते पर्व त्योहार मनाए जाते हैं। इसलिए यहां पर्व त्योहार , पूजा पाठ से संबंधित छोटे बड़े व्यवसाय आसानी से संचालित होते हैं। इस आलेख में हमने ऐसे विजनेस पर चर्चा करेंगे जो बहुत कम पूंजी से शुरू कर एक बड़ा पूंजी खड़ा किया जा सकता है। तो आइए शुरू करते हैं विजनेस का एक नया तरीका।
हमलोग देखते हैं कि प्रत्येक माह में कोई न कोई पर्व त्योहार अवश्य आता है और उसमें कितनी तरह की तैयारियां करनी पड़ती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रत्येक पर्व त्योहार में किसी न किसी देवी देवताओं की पूजा अवश्य की जाती है। जैसे सत्यनारायण भगवान की पूजा कथा तो होना बिल्कुल निश्चित ही है। अब यही से अपना बिजनेस शुरू होता है।
सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आज से छः - सात दिनों बाद कौन सा पर्व त्योहार आने वाला है। इस दिन लगभग सभी घरों में पूजा पाठ होता है। पूजा के लिए पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है। जैसे अक्षत, रोड़ी, मधु, धूप आदि ।
हमारे समाज में नाना प्रकार के लोग रहते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी अलग अलग होती है। लेकिन पूजा पाठ सभी करना चाहते हैं। पूजा के लिए पूजन सामग्री का होना जरूरी है। ऐसी स्थिति में हम दो प्रकार के पूजन सामग्री पैकेट का निर्माण करेंगे। इसके लिए सामग्री हमें आस पास के किसी बड़े दुकान से खरीद लेनी चाहिए। पूजन सामग्री की सूची पूजा स्टोर में मिल जाती है। हम दो प्रकार के पैकेट का निर्माण करेंगे। हमें लगता है कि एक पाकेट तीन सौ रुपए की और दूसरी पांच सौ रुपए की होनी चाहिए। इसके लागत में आपको चार - पांच हजार से अधिक खर्च नहीं होंगे।
लोहे का स्वाद कविता पढ़ें
अब आपको अपने मित्रों और रिश्तेदारों , परिवार में इस बात का मैसेज भेजना होगा कि जब भी उनके यहां कोई पूजा पाठ हो तो आपको याद करें पूजन सामग्री पैकेट आप सस्ते दामों में उपलब्ध करा सकते हैं। इतना ही नहीं अपने आस पास के राशन और पूजा स्टोर में आप इन पैकेटों को छोड़ सकते हैं । वे इन पैकेटों को आसानी से बेच सकते हैं। इस तरह धीरे-धीरे आप का प्रचार होगा और आपकी आमदनी बढ़ने लगेगी।
इतना ही नहीं आप सोशल मीडिया, फेसबुक पर अपने बिजनेस का प्रचार कर इसमें बढ़ोतरी कर सकते हैं। अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे आनलाइन प्लेटफार्म पर अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हैं।
निष्कर्ष --- तो साथियों ! पैसे कमाना बहुत जरूरी है क्योंकि यही जीवन जीने का साधन है। इसलिए उप बताए गए बिजनेस को घर बैठे ही आसानी से किया जा सकता है। बच्चे बूढ़े जवान स्त्री पुरुष सभी इस बिजनेस को कर सकते हैं। इसमें बहुत ज्यादा पूंजी की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी । तो दोस्तो , आपको यह आइडिया कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
Amazon link se kuchh le sakte hai, offer hai
संपर्क करें , ( contact me )
Dr.Umesh Kumar Singh
M.A. ( Hindi ) Ph- D
Founder and writer of www.bimalhindi.in
Hindi blogs
प्रिय पाठक, किसी विषय को लेकर कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, अथवा कुछ बातें शेयर करना चाहते हैं तो comments Box में लिखें अथवा email address पर लिखें। हमें खुशी है कि आप का प्यार और सम्मान मुझे हमेशा की तरह मिल रहा है जिसके कारण हमारे ब्लॉग पर monthly views की संख्या अठारह से बीस हजार तक हो गई है। इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद।
Advertisement और paid posts के लिए संपर्क करें
kumarsinghumesh277@gmail.com
इसके अलावा हमें, Facebook, instagram, twitter, you tube channel educational dr Umesh 277 , www.bimalbiography.xyz पर भी मिल सकते हैं।
NY2021
www.bimalhindi.in एक ऐसा ब्लॉग प्लैटफॉर्म है जहां हिन्दी भाषा में विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खाश कर हिन्दी भाषा और साहित्य के विद्यार्थियों के लिए विशेष सामग्री उपलब्ध है। विशेष जानकारी के लिए हमें मेल करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें