घरेलू विवाद सुलझाने के लिए थाना प्रभारी महोदय को आवेदन पत्र लिखें।
घरेलू विवाद सुलझाने के लिए थाना प्रभारी महोदय को आवेदन पत्र लिखें।
Thana prabhari ko application in hindi
मान लीजिए कि आप तीन भाई हैं। आपने अपने पैतृक संपत्ति का बंटवारा भी कर लिया है। लेकिन किसी कारण से आपके भाई लोग से आपको अपनी संपत्ति पर अधिकार करने में परेशानी हो रही है तो आप क्या करेंगे ? ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन से आपको सहयोग लेने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखने सीखना चाहिए।
सेवा में,
थाना प्रभारी महोदय,
लहेरियासराय, दरभंगा, बिहार।
विषय -- घरेलू विवाद सुलझाने के संबंध में।
महोदय,
निवेदन है कि मैं कमलेश ठाकुर, पिता - स्वर्गीय बानगी ठाकुर, ग्राम - चकाई, थाना -- लहेरियासराय, जिला -- दरभंगा, बिहार का निवासी हूं। तीन भाइयों में मैं दूसरे नम्बर पर हूं। दो वर्ष पहले स्थानीय पंचायत और कुटुंब जनों की उपस्थिति में हम भाईयों के बीच जमीन - जायदाद का बंटवारा हो गया था। परन्तु जब भी मैं अपने हिस्से के जमीन पर अपना अलग घर बनाने जाता हूं तब मेरे दोनों भाई मुझे रोक देते हैं। वे मुझे मारने पीटने की धमकी भी देते हैं। उनके इस व्यवहार से मैं बहुत व्यथित महसूस कर रहा हूं।
अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मेरे भाईयो द्वारा उत्पन्न किये गये विवाद को सुलझाने में मेरी मदद करते हुए मुझे अपना घर बनाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।
विश्वासी
कमलेश ठाकुर
पिता - स्वर्गीय बानगी ठाकुर
ग्राम - चकाई, लहेरियासराय, दरभंगा बिहार
दिनांक - 13/7/2023
https://amzn.to/3PqmF8X
Abc
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें