संसार में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?
संसार में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?
महाभारत में यक्ष ने वनवास के दौरान युधिष्ठिर से पूछा --
संसार में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?
युधिष्ठिर ने उत्तर दिया --
हर रोज आंखों के सामने कितने ही प्राणियों को मृत्यु के मुख में जाते देखकर भी बचे हुए प्राणी, जो यह चाहते हैं कि हम अमर हैं । यही सबसे बड़ा आश्चर्य है।
यह बात बिल्कुल सही कहा युधिष्ठिर ने । संसार नश्वर है। यहां सब कुछ समाप्त होने वाले हैं। यह बात सच होते हम रोज देखते हैं। परंतु फिर भी अहंकार के वश में होकर मनुष्य अमर होने जैसा व्यवहार करता है। यह आश्चर्य नहीं तो और क्या है।
सच्चा हितैषी निबन्ध । क्लिक करें और पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें