सर्वनाम किसे कहते हैं ? सर्वनाम के भेद लिखें। पुरूष वाचक, निजवाचक, निश्चय वाचक, अनिश्चयवाचक, संबंध वाचक, प्रश्न वाचक सर्वनाम, sarawnam, pronoun, kind of pronoun in Hindi grammar
सर्वनाम किसे कहते हैं ? सर्वनाम के भेद लिखें। पुरूष वाचक, निजवाचक, निश्चय वाचक, अनिश्चयवाचक, संबंध वाचक, प्रश्न वाचक सर्वनाम, sarawnam, pronoun, kind of pronoun in Hindi grammar
संज्ञा के बदले में आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं । दूसरे शब्दों में कहा जाता है कि अपने पूर्वापर संबंध के कारण संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।
उदहारण -- राम पटना में रहता है। वह मेरा भाई है। यहां वह शब्द सर्वनाम है। वह शब्द संज्ञा राम शब्द के स्थान पर प्रयुक्त हुआ है। यही पूर्वापर संबंध है।
सर्वनाम के भेद
सर्वनाम के छः भेद हैं
पुरूष वाचक, निज वाचक, निश्चय वाचक, अनिश्चयवाचक, संबंध वाचक, और प्रश्न वाचक सर्वनाम
1. पुरूष वाचक सर्वनाम -- किसी स्त्री अथवा पुरुषों के नामों के बदले आने वाले शब्दों को पुरूष वाचक सर्वनाम कहते हैं। इसके तीन भेद हैं - प्रथम पुरुष, मध्यम पुरुष और अन्य पुरुष।
वह, यह, मैं तुम हम आदि पुरुष वाचक सर्वनाम के उदाहरण है।
2. निजवाचक -- वैसे सर्वनाम जो स्वयं के लिए प्रयोग किए जाते हैं । जैसे - मैं स्वयं चला जाऊंगा। मैं आप ही खा लूंगी।
3. निश्चय वाचक सर्वनाम -- वह सर्वनाम जिससे किसी निश्चित व्यक्ति और वस्तु का बोध हो। जैसे यह कलम मेरी है।
4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम -- जिस शब्द से किसी अनिश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध हो। जैसे कोई, कुछ। दरवाजा पर कोई है। उसे कुछ दे दो।
5. संबंध वाचक सर्वनाम - संबंध वाचक सर्वनाम दो व्यक्ति अथवा दो वस्तुओं के बीच संबंध स्थापित करने का काम करता है। जो , सो इसके उदाहरण हैं।
6. प्रश्न वाचक सर्वनाम -- जिस सर्वनाम से प्रश्न पूछा गया है उसे प्रश्न वाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे - कौन, क्या। दरवाजे पर कौन खड़ा है ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें