हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर


हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर 


1. प्रश्न - भाषा किसे कहते हैं ? 

उत्तर - वह माध्यम जिससे हम अपने मन के भावों को बोलकर अथवा लिखकर व्यक्त करते हैं, उसे भाषा कहते हैं । हिंदी, अंग्रेजी, रूसी आदि विश्व की कुछ प्रमुख भाषाएं हैं।

2. प्रश्न -- लिपि किसे कहते हैं ?

उत्तर -- मौखिक ध्वनियों को लिखित रूप प्रदान करने वाले चिन्हों को लिपि कहते हैं।

3. प्रश्न -- हिन्दी भाषा की लिपि का नाम क्या है ?

उत्तर - हिन्दी की लिपि का नाम देवनागरी लिपि है ।

 4. प्रश्न -- वर्ण किसे कहते हैं ?

उत्तर - वह मूल ध्वनि जिसके खंड या टूकड़े न हो, उसे वर्ण कहते हैं ।

5. प्रश्न - हिंदी के वर्णों की संख्या बताओ ।

उत्तर -  हिंदी में वर्णों की संख्या 52 है ।

6. प्रश्न -- वर्ण के भेद या प्रकार बताए।

उत्तर हिंदी में वर्णों की संख्या दो है। स्वर वर्ण और व्यंजन वर्ण।

प्रश्न 7. स्वर वर्ण की संख्या बताओ।

उत्तर -- स्वर वर्ण की संख्या 11 है।

8.  कवर्ग का उच्चारण स्थान बताएं।

उत्तर - कवर्ग का उच्चारण स्थान कंठ है।

9. चवर्ग का उच्चारण स्थान क्या है ?

उत्तर--  चवर्ग का उच्चारण स्थान तालु है।

10. टवर्ग का उच्चारण स्थान बताएं।

उत्तर - टवर्ग का उच्चारण स्थान मूर्धा है।

11. प्रश्न -- अंतःस्थ व्यंजन किसे कहते हैं ?

उत्तर -- य, र, ल, व

12. ऊष्म व्यंजन किसे कहते हैं ?

उत्तर -- श ष स ह

13. उत्पत्ति की दृष्टि से शब्द के कितने भेद हैं ?

उत्तर - उत्पत्ति की दृष्टि से शब्द के चार भेद हैं --  तत्सम शब्द, तद्भव शब्द, देशज शब्द और विदेशज शब्द।

14. बनावट की दृष्टि से शब्द के कितने भेद हैं ?

उत्तर -- बनावट की दृष्टि से शब्द के तीन भेद हैं -- रूढ, यौगिक, योगरूढ़।


15. रूढ शब्द के उदाहरण दीजिए।

उत्तर -- जिस शब्द के खंड सार्थक नहीं होते हैं । जैसे -- घर, बाहर, दाल।

 16. प्रश्न -- यौगिक शब्द किसे कहते हैं ?

उत्तर -- जिन शब्दों के खंड सार्थक होते हैं, उन्हें यौगिक शब्द कहते हैं। उदहारण -- बैलगाड़ी, मोटरगाड़ी, दूधवाला आदि।

17. प्रश्न  - योगरूढ़ शब्द किसे कहते हैं ?

उत्तर -- जिन शब्दों के अर्थ पारंपरिक अर्थ से भिन्न एक अलग हों , उन्हें योगरूढ़ शब्द कहते हैं। योगरूढ़ शब्द के उदाहरण -- पंकज, चक्रधर।

18. प्रश्न -  वाक्य किसे कहते हैं ? 

उत्तर -- शब्दों का व्याकरण की दृष्टि से व्यवस्थित समूह, जो पूर्ण अर्थ प्रदान करने में सक्षम हो, उसे वाक्य कहते हैं। वाक्य के उदाहरण -- राम रोटी खाता है। 

19. अर्थ की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं?

उत्तर - अर्थ की दृष्टि से वाक्य के आठ भेद हैं -- विधान वाचक, प्रश्न वाचक, निषेध वाचक, इच्छा वाचक, आदेश वचन , संदेह वाचक,संकेत वाचक, विस्मयादिबोधक वाक्य 


20. रचना या बनावट की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं ?

उत्तर -- रचना या बनावट की दृष्टि से वाक्य के तीन भेद हैं -  सरल वाक्य, मिश्र वाक्य और संयुक्त वाक्य।


21. अल्पप्राण व्यंजन किसे कहते हैं?

उत्तर - जिन व्यंजन वर्णों के उच्चारण में श्वास अल्प मात्रा में निकले और हकार की ध्वनि नहीं निकलती है, उसे अल्पप्राण व्यंजन कहते हैं।


22. महाप्राण व्यंजन वर्ण किसे कहते हैं?

उत्तर- जिन वर्णों के उच्चारण में श्वास अधिक मात्रा में निकले और हकार की ध्वनि निकलती है, उसे महाप्राण व्यंजन वर्ण कहते हैं। 

23. आसमान टूट पड़ना मुहावरा का क्या मतलब है?

उत्तर - आसमान टूट पड़ना मुहावरा का अर्थ है -- भारी संकट आना 

24. शब्द किसे कहते हैं?

उत्तर - वर्णों के सार्थक मेल को शब्द कहते हैं। जैसे फ+ल --फल

डॉ उमेश कुमार सिंह हिन्दी में पी-एच.डी हैं और आजकल धनबाद , झारखण्ड में रहकर विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन करते हैं। You tube channel educational dr Umesh 277, face book, Instagram, khabri app पर भी follow कर मार्गदर्शन ले सकते हैं।

टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi

चेतक ( कविता ) Chetak horse