मेला देखने जाने के लिए मित्र को आमंत्रण पत्र लिखें। पत्र लेखन
मेला देखने जाने के लिए मित्र को आमंत्रण पत्र लिखें। पत्र लेखन प्रिय मित्र सोनू, धनबाद, 25/10/2024 सप्रेम नमस्ते ! मैं यहां सकुशल हूं और आशा है कि तुम भी बालासोर में कुशल पूर्वक रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे होंगे। यहां सब समाचार ठीक है। मेरी अर्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न हो गई है। कुछ ही दिनों में परिणाम भी सामने आ जाएगा। 31 अक्टूबर को दीपावली है। इसके दो दिन पहले से ही यहां मेला लगता है। मेला छठ पूजा तक रहेगा। मेले में तरह तरह के झूले और दुकानें लगती हैं। तुम रहोगे तो घूमने में बहुत मज़ा आएगा। पत्र पाते ही तुम शीघ्र आ जाओ। साथ में खूब मज़े करेंगे। आशा है तुम्हारे विद्यालय में भी छुट्टियां हो गई होगी। मिलने पर और बातें होंगी। चाचा चाची को प्रणाम। तुम्हारा अभिन्न मित्र सोनू संधि की परिभाषा और उदाहरण पढ़ें