मेला देखने जाने के लिए मित्र को आमंत्रण पत्र लिखें। पत्र लेखन


घूमना सभी को अच्छा लगता है। बच्चों में घूमने फिरने की लालसा अधिक होती है। और मेले घूमने का अवसर मिला तो खुशी बढ़ जाती है। मित्र का साथ मिल जाए तो बात बन जाती है। आइए, मेला घूमने जाने के लिए मित्र को पत्र लिखना सीखें।


 मेला देखने जाने के लिए मित्र को आमंत्रण पत्र लिखें। पत्र लेखन 


प्रिय मित्र सोनू,                                           धनबाद, 25/10/2024

 सप्रेम नमस्ते !

मैं यहां सकुशल हूं और आशा है कि तुम  भी बालासोर में कुशल पूर्वक रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे होंगे। यहां सब समाचार ठीक है। मेरी अर्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न हो गई है। कुछ ही दिनों में परिणाम भी सामने आ जाएगा। 31 अक्टूबर को दीपावली है। इसके दो दिन पहले से ही यहां मेला लगता है। मेला छठ पूजा तक रहेगा। मेले में तरह तरह के झूले और दुकानें लगती हैं। तुम रहोगे तो घूमने में बहुत मज़ा आएगा। पत्र पाते ही तुम शीघ्र आ जाओ। साथ में खूब मज़े करेंगे। आशा है तुम्हारे विद्यालय में भी छुट्टियां हो गई होगी। मिलने पर और बातें होंगी। चाचा चाची को प्रणाम।

तुम्हारा अभिन्न मित्र 
सोनू






टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi

चेतक ( कविता ) Chetak horse