सावधान, जननायक सावधान! कविता, भावार्थ, sawdhan jannayak poem, Balkrishna Rao




 सावधान! जननायक   कविता , भावार्थ,सार  कवि बालकृष्ण राव Sawdhan jannayak poem/ Balkrishna Rao, जननायक को झूठी प्रशंसा से बचना चाहिए 



यह स्तुति का सांप तुम्हें डस न ले।

बचो तुम इन बढ़ी हुई बाहों से 

धृतराष्ट्र मोहपाश 

कहीं तुम्हें कस न ले।


सुनते हैं कभी किसी युग में 

पाते ही राम का चरण स्पर्श 

शिला प्राणवती हुई।

देखते हैं किंतु आज 

अपने उपास्य के चरणों को छू छू कर

भक्त उन्हें पत्थर की मूर्ति बना देते हैं।


सावधान, भक्तों की टोली आ रही है 

पूजा - द्रव्य लिए!

बचो अर्चना से, फूल माला से,

बचो वंदना की वंचना से, आत्म - रति से,

बचो आत्म पोषण से।


सावधान! जननायक कविता का भावार्थ 


सावधान जननायक कविता कविवर बालकृष्ण राव द्वारा रचित है। इस कविता में कवि ने जननायक से अपने प्रशंसकों की झूठी प्रशंसा से बचने का आग्रह किया है। सत्ताधारी जननायकों को चाटुकारों की झूठी प्रशंसा से बचना चाहिए। कारण कि झूठी प्रशंसा इनके विवेक को अविवेक में बदल देती है। जननायकों को चाटुकारों के इस मोहपाश से बचना चाहिए।

प्रशंसक झूठी प्रशंसा द्वारा जननायकों को पत्थर बना देते हैं। कवि झूठी प्रशंसा को धृतराष्ट्र के मोहपाश की तरह माना है। प्रशंसक अपनी झूठी प्रशंसा द्वारा जननायकों को छलने में कामयाब हो जाते हैं।

अतः कवि जननायकों को सावधान करते हुए कहा कि -- हे जननायक , सावधान हो जाएं, झूठे प्रशंसा करने वाले समूह आ रहें हैं। ये लोग प्रशंसा की मदिरा पिलाकर तुम्हें बेहोश कर देंगे। तुम्हें स्वयं के महान मान लेने के झूठे भ्रम से बचना चाहिए। अन्यथा तुम्हारे और देश का सर्वनाश हो सकता है।

टिप्पणियाँ

Recommended Post

Bade Ghar ki Beti , story, बड़े घर की बेटी, कहानी , प्रेमचंद

फूल और कांटा (Phul aur Kanta) poem

1.संपादन ( sampadan) 2. संपादन का अर्थ एवं परिभाषा तथा कार्य 3.संपादन के सिद्धांत

बच्चे काम पर जा रहे हैं , कविता, कवि राजेश जोशी, भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर, राजेश जोशी का जीवन परिचय, Bachche kam pr ja rhe hai poem, 9th class hindi

चेतक ( कविता ) Chetak horse