कर्ण की पीड़ा Karn ki pida

कर्ण की पीड़ा , कविता, रश्मि रथी, रामधारी सिंह दिनकर Karn ki pida रश्मि रथी नामक पुस्तक कविवर राम धारी सिंह दिनकर द्वारा रचित प्रसिद्ध पुस्तक है। यहां रश्मि रथी शूरवीर, दानवीर कर्ण को कहा गया है। कर्ण शूरवीर योद्धा थे फिर भी दुर्भाग्य उनका जीवन संगिनी थी। यहां रश्मि रथी पुस्तक का अंश दिया गया, जहां। कर्ण के बारे में बताया गया है कि वह महावीर था। हाय कर्ण तू क्यों जन्मा था? जन्मा तो क्यों वीर हुआ ? कवच और कुंडल भूषित भी तेरा अधम शरीर हुआ। धंस जाय वह देश अतल में गुण की जहां नहीं पहचान, जाति गोत्र के बल से ही आदर पाते हैं, जहां सुजान।। नहीं पूछता है कोई तुम व्रती, वीर या दानी हो ? सभी पूछते मात्र यही तुम किस कुल के अभिमानी हो ? मगर , मनुज क्या करें? जन्म लेना तो उसके हाथ नहीं। चुनना जाति और कुल, अपने वश की तो बात नहीं।। मैं कहता हूं, अगर विधाता नर को मुट्ठी में भर कर। कहीं छिट दे ब्रह्म लोक से ही नीचे भू-मंडल पर। तो भी विविध जातियों में ही मनुज यहां आ सकता है। नीचे है क्यारियां बनी तो बीज कहां जा सकता है ? अवश्य पढ़ें क्लिक...