संदेश

मीराबाई लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीराबाई के पद, Mirabai ke pad, मेरे तो गिरधर गोपाल

चित्र
मीराबाई के पद , भावार्थ, व्याख्या, प्रश्न उत्तर By Dr.Umesh Kumar Singh    १ मीराबाई: जीवन परिचय, Mirabai  २.  पद - मेरे तो गिरधर,पग घुंघरू बांध  ३  पद का भावार्थ, ४.प्रश्न- उत्तर Mirabai ke pad, mira kiski diwani thi, Mirabai ka janm sthan,mira ka janm kab hua, mira ka arth, mira Bai ke Guru Kaun the. Mira ke pati Kaun the, mira ka sasural Kha tha.mira ko jahar kisne diya. मीरा के पद, हिंदी ग्यारहवीं कक्षा,आरोह भाग 1, मीरा बाई के पद, मीरा बाई की जीवनी, मीरा का ससुराल, मीरा बाई का जन्म स्थली,  मीरा बाई के पद का भाव और कला पक्ष,  11 हिंदी,  पग घुंघरू बांध मीरा नाची, मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई। **********"************************************* मीराबाई का जीवन- परिचय -- - मीराबाई सगुण भक्ति धारा की प्रमुख भक्त कवयित्री हैं। ये श्रीकृष्ण की अनन्य साधिका थी और श्रीकृष्ण को ही अपना पति मानती थीं और श्री कृष्ण की दीवानी थी।  इनका जन्म कुर्क गांव, (मारवाड़ रियासत) 1498 ई  में और मृत्यु 1546 ई  में हुआ था। मीराबाई के मूल नाम के संबंध में भी विद्वानों ने अपने-अपने तर्क