Yah danturit muskaan यह दंतुरित मुस्कान
यह दंतुरित मुस्कान , कवि नागार्जुन, yah danturit muskaan, poet Nagarjuna यह दंतुरित मुस्कान कविता, यह दंतुरित मुस्कान कविता का भावार्थ,यह दंतुरित मुस्कान कविता का प्रश्न उत्तर, कवि नागार्जुन का जीवन परिचय, yah danturit muskaan poem, poet Nagarjuna, Baba Nagarjuna, summary of yah danturit muskaan, solutions NCERT, questions answers of poem yeh danturit muskaan MCQ type questions answers, वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर कवि नागार्जुन अपने छोटे बच्चे की मुस्कान देखकर अत्यंत प्रसन्न है। बच्चे के मुंह में छोटे-छोटे दांत हैं। उस मुस्कान को देखकर पत्थर दिल भी पिघल जाता है। बच्चा उसे पहचानता नहीं है। मां माध्यम बनती है। यह कविता वात्सल्य रस का अनूठा उदाहरण है। यह दंतुरित मुस्कान कविता तुम्हारी यह दंतुरित मुस्कान मृतक में भी डाल देगी जान धूलि - धूसर तुम्हारे ये गात--- छोड़कर तालाब मेरी झोपडी में खिल रहे जलजात परस पाकर तुम्हारा ही प्राण, पिघलकर जल बन गया होगा कठिन पाषाण छू गया तुमसे कि झरने लग पड़े शेफालिका के फूल बांस था कि बबूल ? भावार्थ कवि अपने पुत्