लक्ष्मी जी के साथ क्यों करते हैं गणेश जी की पूजा !
लक्ष्मी जी के साथ क्यों करते हैं गणेश जी की पूजा, Lakshmi ke saath kyon karte hai ganesh ki puja आप क्या जानते हैं, लक्ष्मी जी के साथ क्यों करते हैं गणेश जी की पूजा। नहीं! तो आज जान लीजिए। यदि आप घर में सुख समृद्धि और शांति लाने के इच्छुक हैं तो माँ लक्ष्मी के साथ श्री गणेश की पूजा अर्चना करेंगे। पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार लक्ष्मी जी को इस बात का घमंड हो गया कि सभी संसार उनकी पूजा करता है और उन्हें पाने के लिए लालायित रहता है। यह बात को विष्णु भगवान समझ गए। उन्होंने माँ लक्ष्मी से कहा, भले ही सारा संसार आपको पूजता है और पाने के लिए लालायित रहता है, लेकिन अभी तक आप पूर्ण नहीं हैं। आप में एक बड़ी कमी है। इस बात से माता लक्ष्मी बड़ी उदास हुईं। वह दुखी मन से अपनी सहेली पार्वती जी के पास अपने मन की बात बताई। माता पार्वती जी लक्ष्मी जी के दुःख को दूर करने के लिए अपने पुत्र गणेश जी को लक्ष्मी जी की गोद में डाल दी। तब से गणेश जी लक्ष्मी जी के दत्तक पुत्र माने जाने लगे। लक्ष्मी जी इस बात से बहुत खुश हुई। मैं उसी के पास जाऊंगी। उन्होंने वरदान देते हुए कहा, जो व्यक्ति मेरे पुत्र गणेश के साथ मे