अपने विद्यालय के प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखें।
नया मोबाइल नंबर अंकित करने के लिए अपने विद्यालय के प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखें। सेवा में, प्राचार्य महोदय, सरस्वती विद्या मंदिर, भूली विषय - नया मोबाइल नंबर अंकित करने से संबंधित। महाशय, सविनय निवेदन है कि मेरी मां का मोबाइल खो गया है। जो मोबाइल खोया है उसी का नम्बर मेरे प्रोफाइल में अंकित है। खोने के कारण वह नम्बर बंद कर दिया गया है। इससे विद्यालय की कोई सूचना मुझे नहीं मिल पा रही है। अतः निवेदन है कि मेरे प्रोफाइल में नया मोबाइल नंबर अंकित करने की अनुमति प्रदान किया जाय। आभारी रहूंगा। आज्ञाकारी छात्र/ छात्रा नाम मोबाइल नंबर क्रमांक कक्षा दिनांक